रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, एसडीएम, सीओ समेत करीब 35 लोग बेहोश

410
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस रिसाव होने से एसडीएम किच्छा, सीओ सहित 35 लोग बेहोश हो गए हैं। इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कबाड़ी की दुकान पर रखे एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ है. इसके बाद गैस की चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए। गैस सिलेंडर को टीम द्वार डिस्पोज कर दिया गया है। जहरीली गैस की चपेट में एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, सीओ आशीष भारद्वाज भी आ गए। आशीष भारद्वाज के साथ ही उनके गनर भुवन चंद्र और चालक गणेश सत्याल भी जहरीली गैस से प्रभावित हुए हैं।

बेहोश लोगों अस्पताल में भर्ती कराने पर जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल में बेहोश मरीजों का हाल जानने पहुंचे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।