बागेश्वर। कारगिल में तैनात उत्त्तराखंड के बागेश्वर निवासी लेफ्टिनेंट भगवत सिंह टंगड़िया का निधन हो गया है। कुछ दिन पूर्व ही अचानक उनकी तबीयत खराब गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था, मगर वहां उपचार के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद लाया गाया, जिसे अंतिम दर्शन के लिए घर पर ही रखा गया। फिर यहां से सरयू घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली गई। पार्थिव शरीर जब सरयू संगम में पहुंचा तो नम आंखों और सैन्य सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई। वह अपने पीछे तीन बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। भगवत सिंह अभी 48 वर्ष के ही थे।
Sorry, there was a YouTube error.