नैनीताल जिले में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आगामी 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिले की सभी देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें, क्लब बार, होटल बार और रेस्टोरेंट बार पूरी तरह बंद रखने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी दुकान या बार ने इस आदेश का उल्लंघन किया, तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यह कदम गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शांति और श्रद्धा का माहौल बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
Sorry, there was a YouTube error.