देहरादून। प्रदेश को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए सिर्फ दोपहर 2 बजे तक ही शराब दुकान खोलने का आदेश दिया है। यह निर्णय सर्वदलीय बैठक में लिया गया। अभी तक शाम 7 बजे तक दुकान खुल रही थी।
जरूरी समान की दुकानों में शराब की दुकानों के खुलने को लेकर लोग काफी आक्रोश में भी थे। राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। लोगों का कहना था कि राजस्व के लिए सरकार लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है। इन बिंदुओं को सरकार ने गंभीरता से लिया है और शनिवार को फैसला लिया गया है कि शराब की दुकाने भी दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगी। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना वायरस के ख़तरे में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा ।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











