आप मुझे इग्नोर कर रहे हैं, दोस्त के इस जवाब में बिग बी बोले-15-17 घंटे की वर्किंग के बाद सिर्फ खर्राटे मारने का वक्त है मेरे पास। पढ़िये दिलचस्प मामला

198
खबर शेयर करें -

मुंबई। अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह दिन में 12-15 घंटे तक काम कर रहे हैं। ऐसे में एक दोस्त ने उसे इग्नोर करने की शिकायत करते हुए महानायक से नाराजगी जताई। अमिताभ ने हाजिरजवाबी दिखाते हुए कहा कि इतना काम करने के बाद सिर्फ खर्राटे मारने का वक्त मिलता है।
77 साल के अमिताभ ने इस वाकये का जिक्र टि्वटर पर किया। उन्होंने बताया कि दोस्त ने उनसे कहा कि ‘यू आर इग्नोरिंग मी।’ आगे उन्होंने लिखा, 12-15 घंटे काम करने के बाद उन्हें सिर्फ स्नोरिंग (खर्राटे लेने) का समय मिलता है। किसी को इग्नोर करने का नहीं।
महानायक ने अपने एक ब्लॉग में बताया था कि उन्होंने केबीसी के लिए 17 घंटे तक शूटिंग की है। उन्होंने रात ढाई बजे घर लौटने के बाद लिखा था, कुछ देर पहले काम से लौटा हूं। एक दिन में लगभग 17 घंटे काम किया।