रसोई गैस के दाम ने निकाला दम, आज से इतने दामों की और बढोत्तरी

183
खबर शेयर करें -

 

देहरादून। रसोई गैस के दाम अब उपभोक्ताओं की दम निकालने लगे हैं। आज एक मार्च को 25 रुपए और बढ़ गए हैं। यह अब उपभोक्ताओं के साथ मजाक ही कहा जाएगा कि चार सौ से अधिक की मिलने वाली सब्सिडी आज करीब 16 रुपए में सिमट गई है। उज्जवला योजना जब शुरू की गई थी, तब घरेलू गैस का सिलेंडर 468 रुपये का सब्सिडी वाला सिलेंडर पड़ता था।
आज एक मार्च को फिर से रसोई गैस के सिलेंडरों के दाम 25 रुपये बढ़ा गिए गए हैं। 14.200 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम जनवरी से लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। जनवरी में इसके दाम करीब 613 रुपये थे। फरवरी माह में इसकी कीमतें और बढ़ गई। अब मार्च शुरू होते ही फिर से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी करके सिलेंडर की कीमत 838.50 रुपये कर दी गई। 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 838.50 रुपये हो गई है। पांच किलो के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 309.00 रुपये हो गई है। 19 किलो के कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1649.00 रुपये हो गई है। पांच किलो के बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 461 रुपये कर दी गई।