नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में आज सुबह करीब 9:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण एक क्लासरूम में आग लग गई। आग से क्लासरूम का एक हिस्सा जलकर राख हो गया।
स्कूल प्रशासन ने तत्परता से पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि स्कूल में छुट्टियां चल रही थीं, जिससे घटना के समय कोई छात्र या कर्मचारी क्लासरूम में मौजूद नहीं था।
अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर का उपयोग किया गया और स्कूल प्रबंधन की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Sorry, there was a YouTube error.