बाहुबली विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग पर बड़ी चोट, 10 करोड़ के शॉपिंग मार्ट पर दौड़ाया बुलडोजर

212
खबर शेयर करें -

लखनऊ। मऊ सदर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक और बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर मऊ प्रशासन ने बड़ी चोट की है। मुख्तार के करीबी सहयोगी एवं ठेकेदार उमेश सिंह के 10 करोड़ के शॉपिंग मार्ट पर स्थानीय प्रशासन ने शनिवार बुलडोजर दौड़ा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई इस कार्रवाई से खलबली मची रही। मुख्तार अंसारी के करीबी और त्रिदेव ग्रुप के मालिक कोयला माफिया उमेश सिंह मन्ना सिंह हत्याकांड में आरोपी है।

मऊ सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अवैध तरीके से निर्माण करने का मुकदमा स्टेट बनाम उमेश सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, विनय सिंह के विरुद्ध चल रहा था, जिसकी सुनवाई करते हुए शुक्रवार को कोर्ट ने ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया था। आदेश जारी होने के अगले ही दिन शनिवार सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी में बने शॉपिंग मार्ट के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई। एडीएम के हरि सिंह, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, ईओ नगर पालिका दिनेश कुमार, शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव, सरायलखंसी एसओ राम सिंह, हलधरपुर एसओ निहार नंदन सिंह सहित नगर पालिका कर्मचारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।