मामा रहता है बाहर भांजे ने मामी से कर दी यह हरकत, पुलिस भांजे की तलाश में जुटी

210
खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, लालकुआं/रामनगर।

शादीशुदा महिला ने अपने रिश्ते के भांजे पर जान का खतरा बताते हुए उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को शिकायती पत्र सौपा और लालकुआं कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम विकास पुरी नम्बर-2 बिन्दुखत्ता खैरानी लालकुआं जिला नैनीताल निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर और अमिता लोहनी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गाँव में ही रहने वाले उनके पति के भांजे ने उसको बहुत परेशान कर रखा है तथा बीते दिनों 9 अक्टुबर को उनके भांजे द्वारा जोर-जबरदस्ती कर उसके साथ संबंध बनाने की बात करता हैं। पिछले दिनों 20 अक्तूबर में उसके खिलाफ लालकुआं थाने में शिकायत की गई थी तो उसने लिखित रूप में माफ़ी मांग ली थी लेकिन अब वह दोबारा ग़लत हरकत कर रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह 23 अक्तूबर को घर के पास ही नल से पानी लेने गई थी तो आरोपी युवक वहाँ पहुँच गया और ज़ोर-जबरदस्ती करता हुआ कमरे में ले गया और दरवाजा बंद करके कपड़ें फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला और घर तक पहुँचाया। आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह वहां से भाग गया महिला ने बताया कि उसके पति एक ड्राइवर हैं और वह आये दिन बाहर रहते है। आरोपी आये दिन मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकियां देता रहता है।वह उसके साथ कोई भी बड़ी घटना घटित कर सकता है। उसने बताया कि कथित भांजे के इस व्यवहार से वह बहुत ही दहशत में है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस को तहरीर देने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं हुईं हैं।पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन और महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से न्याय की गुहार लगायी हैं। उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस अधिकारियों से बात की।उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला को इंसाफ़ दिलाया जायेगा और हर सम्भव मदद की जायेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं। जांच के बाद कार्यवाही की जायेंगी।