उत्तराखंड का लाल सरहद पर शहीद, गांव में पसरा मातम, पूर्व CM ने किया नमन

596
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जिले का लाल मनदीप सिंह (23) सरहद पर फर्ज निभाते हुए देश के लिए शहीद हो गया है। वह पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती गांव सकनोली, चौबट्टाखाल निवासी सत्यपाल सिंह के बेटे थे। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से माेर्चा लेते हुए उन्होंने अपना बलिदान दे दिया।

11वीं गढ़वाल राइफल के शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनदीप की शहादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। वह पिछले साल दो माह की छुट्टी पर घर आए थे।

मनदीप के शहीद होने की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके बलिदान को शत-शत नमन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा है कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी शहीद हुए हैं, मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।