मनीष सक्सेना, मथुरा।
25/26 दिसंबर को वाराणसी में मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता कार्यशाला में मथुरा के शिक्षक
लोकेश शर्मा और राजीव तेहरियाजी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण मिशन शिक्षण संवाद मथुरा एडमिन डॉ. अनीता मुदगल द्वारा किया गया। शिक्षकों के कार्य के साथ जनपद मथुरा के मिशन संवाद समूह की प्रगति आख्या भी प्रस्तुत की गयी। एडमिन के रूप मथुरा से श्रीमती नैमिष शर्मा द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी प्रस्तुत किया गया।
यह कार्यक्रम परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार, मिशन शिक्षण संवाद टीम वाराणसी और बी.एस.ए राकेश सिंह द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश के 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपने जनपद से उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया तथा वाराणसी के मॉडल स्कूलों का भ्रमण किया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, विधायक पिंडरा वाराणसी अवधेश सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षकों स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।