हल्द्वानी में महापौर गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों ने ग्रहण की शपथ

154
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड पर आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने शपथ ग्रहण की। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को भी शपथ दिलाई।

इस मौके पर महापौर और पार्षदों ने शहर और वार्ड के विकास के लिए संकल्प लिया और कहा कि हल्द्वानी का कायाकल्प किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक समारोह में शहर के हजारों नागरिकों की मौजूदगी रही, जो इस पल के साक्षी बने। गजराज सिंह बिष्ट और अन्य सभासदों ने शपथ ली, जो शहरवासियों की उम्मीदों को और मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।