न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
विद्युत कार्यशाला हल्द्वानी में तैनात एक अवर अभियंता लंबे समय से बिना विभागीय अफसरों को बताएं गायब है। शासन ने जब संज्ञान दिया और उनकी जानकारी जुटाई तो अफसर भी हैरान रह गए। पता चला कि वह किसी अन्य आपराधिक मामले के चलते जेल में बंद है। शासन ने उनको तत्काल निलंबित कर दिया है। ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर नीरज खैरवाल ने जारी आदेश में कहा है कि 30 सितंबर से अनुपस्थित चल रहे विद्युत कार्यशाला हल्द्वानी में तैनात अवर अभियंता भुवन चंद्र भट्ट को निलंबित किया जाता है। उन्होंने बिना बताए अनुपस्थित रहने और सरकारी सेवक को दोष सिद्ध ठहराए जाने पर कार्रवाई की है। उन्होंने यह भी कहा है अग्रिम आदेशों तक भुवन चंद्र भट्ट निलंबित रहेंगे। जेई भट्ट थाना लालकुआं जेल में बंद है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel










