विधायक नवीन दुम्का के पुत्र और ड्राइवर भी निकले कोरोना संक्रमित

180
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ।

कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को भी 111 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, दो कोरोना संक्रमितों की मौत की सूचना है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते दिनों लालकुआं विधायक नवीन दुम्का कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद उनके पुत्र की जांच की गई। जिसमें उनकी रिपोर्ट भी संक्रमित मिली है। उनके साथ विधायक के चालक समेत 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। बिंदुखत्ता में एक ही परिवार छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दुम्का बंगर हल्दूचौड़ में पांच, गोपीपुरम में छह व नाथुपुर चौम्वाल में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला है। सभी को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। इधर, एसटीएच में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की मंगलवार को मौत हो गई। दोनों को निमोनिया, सांसा लेने में परेशानी, किडनी, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की दिक्कत थी। बुजुर्ग को ब्रेन हैमरेज भी हुआ था।