न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में मानसून (Monsoon arrived in Uttarakhand) दस्तक दे चुका है। बुधवार काे पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही तराई व भाबर के इलाकों में बारिश हुई। दिन से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक-रुककर रात भर जारी रहा। आज भी पूरे दिन बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य में पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भारी वर्षा की संभावना जताई थी। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने उत्तराखंड में (Monsoon arrived in Uttarakhand) दस्तक दे दी है। चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही दून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भी भारी बारिश हो रही है। जबकि कुछ जगहों पर बारिश का मौसम बना हुआ है। इस साल मानसून के केरल में जल्द दस्तक देने के साथ ही उत्तराखंड में मानसून (Monsoon arrived in Uttarakhand) के जल्द पहुंचने की संभावना जताई गई थी। कुछ राज्यों में मानसून पहुंच भी गया, लेकिन बीच में मानसून के कमजोर पड़ने से अब मानसून नौ दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी। अब बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।