मॉर्निंगवॉक कर रहे लालकुआं कोतवाल और बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज पर मधुमक्खियों का हमला, यह किया हाल

190
खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा, लालकुआं।

मॉर्निंग वॉक को निकले लाल कुआं कोतवाल एवं बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया मधुमक्खियों के हमले से बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजलाल आंशिक रूप से घायल हो गए जिनको पुलिसकर्मियों की मदद से हल्द्वानी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर के वन विभाग की हाईटेक नर्सरी में सुबह तड़के कोतवाल सुधीर कुमार एवं बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल मॉर्निंग वॉक कर रहे थे कि अचानक उन पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया देखते ही देखते आक्रामक मधुमक्खियों के झुंड ने संजय बृजवाल को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया वही कोतवाल सुधीर कुमार भी मधुमक्खियों की चपेट में आ गए कोतवाल सुधीर कुमार ने तुरंत फोन पर इसकी सूचना लाल कुआं कोतवाली स्थित पुलिसकर्मियों को दी जिसके बाद आनन-फानन में तुरंत मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से दोनों पुलिस अधिकारियों को कंबल से ढककर हल्द्वानी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है तथा उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी है।कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल की हालत अब बिल्कुल ठीक है।