मां ने अपनी ही बच्ची का कर लिया अपहरण, ऐसे पकड़ में आया मामला तो पुलिस भी हैरान

219
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

शहर में शनिवार को एक बच्ची के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। बाद में पता लगा कि बच्ची को कोई और नहीं बल्कि उसकी मां ही उठा ले गई। बच्ची अपने पिता के पास यहां रहती है जबकि मां बरेली रहती है। पुलिस टीमें बच्ची की बरामदगी के लिए बरेली के लिए रवाना ही गई हैं।

पुलिस ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 30 निवासी कैलाश ड्राय फूड की ठेली लगाते है। कैलाश का विवाह 11 साल पहले बरेली के सराय रेलवे स्टेशन निकट निवासी आरती से हुआ था। उनके दो बच्चे हुए। इसमें आठ साल की पुत्री परी और तीन साल का पुत्र प्रवीन है। पति-पत्नी में विवाद के बाद पत्नी आरती दो साल पहले कैलाश को छोड़कर जा चुकी है। शुक्रवार दोपहर कैलाश फेरी लगाने गया हुआ था। घर में उसकी मां कमला और पुत्री परी तथा पुत्र प्रवीन थे। इसी बीच अचानक परी गायब हो गई। परिजनों और पड़ोसियों ने काफी खोजबीन की मगर वह नहीं दिखी। उसके बाद कैलाश ने पुलिस को पुत्री के अपहरण की जानकारी दी। सूचना पर सीओ अमित कुमार, कोतवाल कैलाश चंद्र भटट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें परी एक महिला के साथ जाते हुए दिखाई दी। फुटेज देखने पर कैलाश ने महिला की पहचान अपनी पत्नी आरती के रूप में की। बाद में पुलिस की दो टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बच्ची की बरामदगी को बरेली को रवाना हो गई। पति कैलास ने बताया कि उसकी पत्नी बदचलन प्रवर्ती की है। दो बार वह अपने एक प्रेमी के साथ भाग चुकी है।