शराब सेल्समैन की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में शराब की दुकान के सेल्समैन नीरज नैनवाल की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह नीरज द्वारा अपने सहकर्मी विक्रम सिंह से कमरा खाली कराए जाने को बताया जा रहा है।

एसपी रेखा यादव के अनुसार, 18 दिसंबर को पिथौरागढ़ जिले के थल थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय नीरज नैनवाल पर लाठी डंडों से हमला किया गया। इस हमले में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया था और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

नीरज के भाई की तहरीर पर पुलिस ने विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने तकनीकी और मैन्युअल इनपुट्स के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त डंडा भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि नीरज और विक्रम एक ही कमरे में रहते थे, जहां नीरज शराब की दुकान में सेल्समैन था। नीरज ने विक्रम से कमरा खाली करवा लिया था, जिससे विक्रम नाराज हो गया। 18 दिसंबर की रात, जब नीरज काम से लौट रहा था।