उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। बारिश के बीच नैनीताल में चल रहे नंदा देवी महोत्सव में नुकसान की खबर है। तेज अंधड़ और हवा के बीच यहां महोत्सव में बना मुख्य गेट ध्वस्त हो गया है। इससे बड़ा हादसा टल गया है।
इतना ही नहीं बारिश से पूरा नंदा देवी महोत्सव परिसर जलमग्न हो गया है। बारिश के बीच गेट गिरने के दौरान सौभाग्यवश लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी। जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
इस घटना से मेले की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। लोगों का आरोप है कि गेट बनाने वाले ठेकेदार ने निर्माण कार्य में लापरवाही की है।
Sorry, there was a YouTube error.