उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम, अगले 24 घंटे सावधान रहने की जरूरत

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने मंगलवार के लिए प्रदेश के पांच पहाड़ी जिलों में बारिश, बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग की सलाह – सावधानी जरूरी

मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को खराब मौसम के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है:

गरज-चमक के दौरान घर के अंदर रहें और खिड़की-दरवाजे बंद रखें।

बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें।

सुरक्षित स्थानों, जैसे पक्के मकानों में शरण लें।

पेड़ों के नीचे खड़ा न हों।

पालतू जानवरों को बाहर न बांधें।

चारधाम यात्रा से पहले मौसम की चुनौती

30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा से पहले भी मौसम का यह बदला रुख चिंता का विषय बना हुआ है। चारों धामों में तापमान अब भी माइनस में दर्ज किया जा रहा है। अन्य धामों में भी ठंड का असर बना हुआ है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।