दुष्कर्म आरोपित भाजपा विधायक नेगी नहीं पहुंचे डीएनए का सैम्पल देने, जानिए फिर कोर्ट ने क्या किया

175
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट सीट से भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं, आज उनको कोर्ट में डीएनए सैंपल देने के लिए जाना था लेकिन अस्वस्थ होने का आधार लेकर वह नहीं गए। हालांकि कोर्ट ने उनके अधिवक्ता की इस अर्जी को स्वीकार करते हुए सैंपल लेने की अगली तिथि 11 जनवरी निहित कर दी है।
भाजपा विधायक नेगी पर उनके क्षेत्र की एक महिला ने जगह जगह घुमाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है उसने दावा किया है कि उनके पास जो बेटी है उसके जैविक पिता भाजपा विधायक महेश नेगी ही है महिला के आरोप और दावों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस ने अभी तक महिला के कथन अनुसार जहां-जहां होटलों में ठहरने की जांच की उनमें अधिकांश जगह इन दोनों के ठहरने की बात सच साबित हुई है। चूंकि आरोप लगाने वाली महिला ने उसकी बेटी के असली पिता नेगी के ही होने का दावा किया है। उसने अदालत से डीएनए टेस्ट कराने की मांग बार-बार कर रही है। लिहाजा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून ने भाजपा विधायक महेश नेगी का डीएनए टेस्ट के लिए सैम्पल लेने की अनुमति दे दी है। डीएनए टेस्ट के लिए विधायक महेश नेगी और आरोप लगाने वाली महिला की बेटी के खून का सैम्पल लेना है। ऐसे में दोनों को आज कोर्ट के हाजिर होना था, सैम्पल लेने के लिए मेडिकल टीम भी मौजूद थी। मगर इंतज़ार के बाद भी विधायक नेगी नहीं पहुंचे। उनके अधिवक्ता ने अर्जी लगाकर विधायक का स्वास्थ्य खराब होने की बात कही। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए सैम्पल लेने की अगली तिथि 11 जनवरी तय की है। इधर आरोप लगाने वाली महिला अपनी बेटी के साथ तैयार थी।