रोहन की हुईं जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़, पटियाला की बनेंगी बहू

422
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, दिल्ली।

सांग्स क्वीन कहलाने वाली नेहा कक्कड़ जल्द ही शादी के जोड़े में दिखाई देंगी। उनकी मंगनी पंजाबी गीतों के हीरो रोहनप्रीत कब संग हुई है। यह दोनों पिछले कई दिनों से रिलेशनशिप में थे, जिसकी जबरदस्त चर्चा थी। लेकिन अब रोहनप्रीत के परिवार ने भी दोनों की शादी होने की पुष्टि कर दी है। रोहन पटियाला के रहने वाले हैं।
इधर, शादी से बेहद खुश नेहा कक्कड़ ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत संग कई तस्वीर साझा कर अपनी खुशी का एहसास करा दिया है। जिसमें नेहा और रोहन बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेज़ भी जारी किए हैं, जो दोनोँ के फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में हैं।