भांजा बना “शकुनी”, बागेश्वर में साइबर क्राइम की चालों से मामा को लगाई लाखों की चपत। ऐसे खेला खेल…

232
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बागेश्वर।

बागेश्वर में साइबर क्राइम का एक अनूठा मामला सामने आया है जहां भांजे ने अपने ही मामा को साइबर क्राइम के जरिये आठ लाख रूपए की चपत लगा दी। जब पुलिस ने मामले की जांच तो इस साइबर क्राइम का खुलासा हुआ।
बागेश्वर पुलिस के अनुसार एमएस टंगड़िया पुत्र उत्तम सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि उनके खाते से 8 लाख रुपए गायब हो गए हैं। पुलिस ने बीती 18 सितंबर को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि पीड़ित के एकाउंट में से पिछले 7 महीनों से लगातार पैसे गायब हो रहे है। एक दिन में ही 5 से 6 बार तक ट्रांजेक्शन हुए हैं। इस पर पुलिस की शक की सुई टँगड़िया के आस-पास रहने वाले परिजनों पर गई। जब पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो पता चला कि उनका भांजा राजेंद्र सिंह दफौटी पुत्र श्याम सिंह दफौटी निवासी माल्टा ने साइबर क्राइम किया था। पुलिस को उसके पास से खरीदा गया लाखों का माल और 18 हजार की नगदी बरामद हुई। जबकि आरोपी भांजे के खाते में 22,900 रूपए हैं। पुलिस ने आरोपी का यह खाता फ्रीज करा दिया है। पूछताछ में भांजे राजेंद्र सिंह दफौटी ने बताया कि अपने मामा की गैरमौजूदगी में उनके मोबाइल और एटीएम का प्रयोग कर आनलाइन शापिंग कंपनी एमेजन में अपना एकाउंट बनाया। मामा के एटीएम की डिटेल डालने के बाद उनके मोबाइल में आया ओटीपी डाला और 8 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। उसके बाद आनलाइन शापिंग कर मंहगें-मंहगे शौक पूरे किए। बस भांजे ने एक गलती कर दी। उसने अपने लोकल एकांउट में भी कुछ पैसे ट्रांजेक्शन कर दिए। जब जांच की तो वह पकड़ में आ गया।