न्यूज़ जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बाद प्रदेश सरकार रोज नई गाइडलाइन जारी कर रही है। अब प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन पाठन स्थगित कर दिया है। इस बीच कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। पूर्व में स्कूल 20 अप्रैल तक बंद किये गए थे।
यह भी पढ़ें : UP : कोरोना ने सरकार को किया परेशान, मुख्यमंत्री ने जारी किए यह प्रतिबंध
हालांकि, 30 अप्रैल तक स्कूलों में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। परीक्षाएं कराने के लिए आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ को बुलाया जा सकता है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने लखनऊ समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। बावजूद संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।