देहरादून। उत्तराखंड में तीन दिनाें से बारिश के बीच लगातार तबाही की खबरें सामने आ रही हैं, मगर इस बीच एक राहत भरी खबर भी है कि दो दिनों से बंद गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा मंगलवार को फिर शुरू कर दी गई है। हालांकि बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा अब भी यात्रा रुकी हुई है।
बारिश के चलते रविवार को सरकार ने चारों धामों की यात्रा अस्थायी यात्रा रोक दी थी। मंगलवार सुबह बारिश का दौर थमा तो जिला प्रशासन ने गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा खोल दी। बदरीनाथ व केदारनाथ में बारिश के आसार बने हुए हैं, यहां हाईवे भी कई स्थानों पर अवरुद्ध है। इसके चलते यात्रा फिलहाल स्थगित रखी गई है।
यह भी पढ़ें : बारिश से हाहाकार, हल्द्वानी में गौला पुल टूटा, अल्मोड़ा में चार लोग मकान के साथ जमींदोज, काठगाेदाम में रेलवे ट्रैक भी बहा
यह भी पढ़ें : भारी बारिश से वन्यजीव की भी जान खतरे में, गौला नदी में फंसा विशालकाय हाथी
ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।