मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा में दिया 250 बेड का अस्पताल, इस बीमारी का होगा बड़ा इलाज

207
खबर शेयर करें -


एनजेआर : नोएडा। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर 39 में 250 बेड वाले अत्याधुनिक कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। वहां से उनका काफिला सेक्टर 39 पहुंचा। यहां उन्होंने कोविड-19 अस्पताल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में उप्र सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है। सिर्फ नोएडा ही नहीं अन्य स्थानों में भी कोरोना पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए अस्पताल बनाये गए हैं। योगी ने कहा कि अभी अस्पताल में 250 बेड हैं, जल्द ही यहां 400 बेड की सुविधा होगी। इस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और लैब भी होगी। अभी 250 बेड, 28 बेड आईसीयू व 9 बेड इमरजेंसी में हैं। मुख्यमंत्री योगी के आगमन को देखते हुए यहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। अस्पताल में बहुत कम लोगों का ही प्रवेश मिला। अस्पताल का शुभारंभ होते ही मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया। इस दौरान
सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह भी मौजूद थे।