न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा (general ticket facility in trains) शुरू करने जा रहा है। ऐसे में जो यात्री लंबे सफर के लिए ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करते हैं, उनके लिए ये खबर काफी खास है। इस फैसले के अंतर्गत 10 जून से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्री सफर करने के लिए जनरल टिकट बुक करा सकेंगे। लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी जनरल टिकट की बजाए रिजर्व टिकट की सुविधा मिल रही थी।
भारतीय रेलवे के इस फैसले के अंतर्गत 10 जून से गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस में जनरल टिकट (general ticket facility in trains) की बिक्री शुरू हो रही है। रेलवे ने भारी मात्रा में होने वाली भीड़ को देखते हुए अलग-अलग ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में ये सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। वहीं गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा 29 जून से शुरू होने जा रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन ट्रेनों की लिस्ट के बारे में, जिनमें ये सेवा आगे बताई गई तारीख को शुरू होगी।
इन ट्रेनों में इस दिन से कर सकेंगे जनरल टिकट पर सफर
- 9 जून को 15004 गोरखपुर-प्रयागराज
- 10 जून को 15005 गोरखपुर-देहरादून
- 13 जून को 15022 गोरखपुर-शालीमार
- 15 जून को 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद
- 23 जून को 12511 गोरखपुर-कोचिवेली
- 24 जून को 11082 गोरखपुर-एलटीटी
- 25 जून को 11038 गोरखपुर-पुणे
- 27 जून को 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी
- 29 जून को 12555 गोरखपुर-हिसार
- 2 जुलाई को 11080 गोरखपुर-एलटीटी
- 2 जुलाई को 12166 गोरखपुर-एलटीटी
- 2 जुलाई को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर
- 2 जुलाई को 15018 गोरखपुर-एलटीटी
- 2 जुलाई को 15028-गोरखपुर-हटिया
- 3 जुलाई को 11056 गोरखपुर-एलटीटी
- 5 जुलाई को 12597 गोरखपुर-मुंबई
- 5 जुलाई को 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर
- 7 जुलाई को 15029-गोरखपुर-पुणे
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।