न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।
कोरोना संक्रमण के दिल्ली में बढ़ते मामलों को लेकर अब उत्तराखंड परिवहन निगम सतर्क हो गया है। साथ ही यात्रियों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। बस संचालन में भी क्या सावधानी बरती जानी है, इस बाबत आज निगम के कुमाऊं मंडल के महाप्रबंधक परिचालन यशपाल सिंह ने डिपो पहुंचकर जानकारी ली।
मंडलीय महाप्रबंधक परिचालन ने एआरएम राकेश कुमार के साथ बैठक में कहा कि जो बस दिल्ली भेजी जाए उसमें बैठकर जाने वाले हर यात्री का नाम, पता और मोबाइल नम्बर प्रपत्र में परिचालक दर्ज करेगा। यह भी ट्रेस करे कि वह कहां जा रहा है। साथ ही कोई भी यात्री बिना मास्क के यात्रा न करे। इस बात का ध्यान रखा जाए।
मंडलीय महाप्रबंधक ने निर्देश दिए कि वर्क शॉप से हर बस सेनेटाइज करके ही निकाली जाए। इसमे कोई लापरवाही न बरती जाए। यात्रियों की सारी जानकारी आईएसबीटी दिल्ली में परिचालक जमा करेंगे। ताकि दोनों राज्य यात्री की जानकारी से अपडेट रहें।