देहरादून। तेल कंपनियों की मनमानी पर लगाम कसने में नहीं आ रही है। यही वजह है कि व्यावसायिक सिलिंडर के दाम में हाल ही में बढ़ोतरी की गई थी कि अब घरेलू सिलिंडर के दाम भी बड़ा दिए गए।
गुरुवार को जारी किए गए घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब उत्तराखंड में सिलिंडर 738 रुपये मिलेगा, जो अभी तक 713 रुपए में मिल रहा था। हाल ही में व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 80 रुपये बढ़ाये गए थे। इसी तरह छोटे सिलिंडर के दामों में भी 37 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











