लखनऊ। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए लोगों को बड़ी सहूलियत दे दी है। अब लोग अपने फेसबुक के जरिए भी आधार कार्ड से जुड़ी समस्या दूर करा सकेंगे। हालांकि यह सेवा अभी कुछ ही रीजन में ही शुरू की गई है और आने वाले समय में इसे देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है।
आधार के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि इसके लिए फेसबुक पेज पर आपको अपने रीजन का फेसबुक पेज फालो और लाइक करना होगा। इसके बाद आप अपनी समस्या ओं का समाधान हासिल कर सकते हैं। फेसबुक पेज पर मैसेज के जरिए आप सवाल भी पूछ सकते हैं। सवाल पूछने के बाद आपको रिप्लाई में जवाब मिल जाएगा।
रीजन और उसका फेसबुक पेज
उत्तर प्रदेश – Aadhaar-RO-Lucknow
झारखंड – Aadhaar-RO-Ranchi
दिल्ली,राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड – Aadhar-RO-Delhi
चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब – UIDAICHANDIGARH
आवश्यक दस्तावेज है आधार
आधार कार्ड अब आवश्यक दस्तावेजों में से एक है। अब बहुत से लोगों ने आधार कार्ड बनवा लिया है, लेकिन किसी ना किसी कारण से आधार में परिवर्तन करवाना पड़ता है। कभी आपको पता बदलवाना पड़ता है तो कभी फोटो या फोन नंबर लिंक करवाना होता है। ऐसे में आप या तो आधार केंद्र जाते हैं या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ये काम पूरा करते हैं। आधार की वेबसाइट के जरिए ही आप अपनी दिक्कत दूर करते हैं. लेकिन, अब ये दिक्कतें फेसबुक से भी दूर होने वाली है।