नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराने के बाद अब भारत की निगाहें टी-20 पर है। पांच मैचों यह श्रृंखला 12 मार्च से शुरू होगी। इंग्लैंड की टीम से अब उनके कप्तान इयोन मॉर्गन भी जुड़ चुके हैंं। टेस्ट मैचों की श्रृंखला से वह बाहर थे।
इंग्लैंड इस समय दुनिया की नंबर एक टी-20 है। बीते कुछ साल से इस फॉर्मेट में उसका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। ऐसे में इस श्रृंखला में कांटे की टक्कर देेखने को मिलेगी। दोनों टीम के बीच कुल 14 मुकाबले हुए हैं और दोनों ही टीमों ने सात-सात मैच जीते हैं। इसलिए आंकड़ों में दोनों का पलड़ा बराबर है।
पूरी सीरीज हाल ही में बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। अंतिम दोनों टेस्ट मुकाबले भी यहीं हुए थे, जिसमें टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। दिन-रात्रि मैच होने की वजह से भारतीय समयानुसार मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।