कांग्रेस में अब नया बवाल, हरीश रावत के समर्थकों ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री को पीटा

428
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। कांग्रेस के अंदर गुटबाजी लगातार उभर कर सामने आ रही है। उत्तराखंड कांग्रेस में अभी हरीश रावत के ट्वीट का बवाल थमा भी नहीं था कि अब एक और नया बवाल सामने आ खड़ा हुआ है। शुक्रवार को कांग्रेस भवन में ही हरीश रावत के समर्थक युवकों ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री और प्रीतम सिंह के समर्थक राजेंद्र शाह को पीट (Harish rawat supporters beat) दिया। इस घटना के बाद राजेंद्र शाह ने पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी इसकी शिकायत की है।

उत्तराखंड में हरीश रावत के ट्वीट पर हुए बवाल के बाद कांग्रेस भवन में हरीश रावत समर्थकों ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है। दरअसल, हरीश रावत के समर्थकों ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में ही प्रीतम सिंह के समर्थक माने जाने वाले पार्टी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट (Harish rawat supporter beat) कर दी। विवाद हरीश रावत को लेकर गलत बयानी से शुरू हुआ। राजेंद्र शाह ने आरोप लगाया है कि एक दिन पहले ही हरीश रावत के खासमखास राजीव जैन और जसबीर ने भी पार्टी कार्यालय में आकर हरीश रावत के खिलाफ बोलने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद आज सुबह कुछ युवकों ने पार्टी कार्यालय में आकर उनके साथ बेवजह मारपीट (Harish rawat supporters beat) की, जबकि उन्होंने हरीश रावत के लिए कभी भी कुछ गलत नहीं बोला।

इस मामले को लेकर राजेंद्र शाह ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी शिकायत की है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। राजेंद्र शाह से मारपीट करने वाले युवकों (Harish rawat supporters beat) का कहना है कि लगातार हरीश रावत के खिलाफ गलत बयानी की बातें सामने आ रही थीं और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह हरीश रावत के खिलाफ बोल रहे थे। आज सुबह भी उन्होंने ऐसा ही किया और इसी दौरान यह पूरा विवाद हुआ है। युवकों ने कहा कि हरीश रावत के खिलाफ यदि कोई भी कुछ बोलेगा तो वह इसको सहन नहीं करेंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।