मुम्बई। शादी से मना करने पर अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर किया गया हमले का मामला अभी शांत नहीं हो पाया कि अब एक अन्य अभिनेत्री ने कास्टिंग डायरेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कास्टिंग डायरेक्टर फरार बताया जा रहा है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर कॉस्टिंग डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक्टर्स ने आरोप लगाया है आयुष तिवारी कास्टिंग डायरेक्टर हैं और बेब सीरीज व टीवी सीरियल बनाते हैं। वह उसमें काम करती हैं। उन्होंने दो साल से उन्हें अच्छी फिल्में दिलाने का भरोसा दिया था। साथ ही शादी का करने का वादा भी किया। आयुष तिवारी उनके साथ दो साल से दुष्कर्म कर रहे थे।
पीड़ित एक्ट्रेस ने एबीवी न्यूज़ को बताया कि उन्होंने आयुष और उसके दोस्त राकेश शर्मा के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। एक्ट्रेस का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया है। साथ ही कोई मेडिकल टेस्ट भी नहीं करवाया है।
अब टीवी और बेबी सीरीज की अभिनेत्री ने लगाया कास्टिंग डायरेक्टर पर सनसनीखेज आरोप, मुकदमा दर्ज
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











