छूटे हुए खिलाड़ियों को एक और मौका, क्रिकेट रजिस्ट्रेशन के लिए जिला एसोसिएशन ने दी नई तिथि

197
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।

जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेटरों के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है। इसके लिए नई तिथि घोषित की गई है। कई क्रिकेटर रजिस्ट्रेशन से वंचित हो गए थे। जिस पर एसोसियेशन ने यह कदम उठाया है।
एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की नई गाइड लाइन के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब 19 सितंबर तक किए जाएंगे। जिले के सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि जिसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है, पर अपना जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन वाला या अन्य प्रमाण पत्र नहीं दिए हैं, वह जल्द से जल्द जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस में जमा कराएं और जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ,वह भी अपने पूर्ण प्रमाण पत्र जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस तिकोनिया हल्द्वानी में जमा करा दें। कोरोना महामारी को देखते हुऐ रजिस्ट्रेशन के लिये खिलाड़ी को आने से पहले एसोसिएशन के कार्यालय में इस नम्बर पर बात कर 7906754683 जानकारी ले सकता है। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की गाइडलाइंस के आधार पर आगे को अंडर-14, अंडर – 16 ,अंडर -19,अंडर 23 व सीनियर के महिला/पुरूष के ट्रायल कराये जाएँगे। ज्ञात रहे इससे पहले तक नैनीताल जिले में 692 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण के लिये कंम्प्यूटर राइज जन्मप्रमाण पत्र, 3 साल के शैक्षिक प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, अपना तथा माता-पिता का आधार कार्ड, लाना जरूरी है। जिला कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि आगे होने वाली ट्रॉयल सम्बंधी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी।