सतपुली महाविद्यालय में शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेस, विद्यार्थी उठा रहे लाभ

205
खबर शेयर करें -

पौड़ी-गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय सतपुली महाविद्यालय में लॉकडाउन के दौरान कला संकाय तथा वाणिज्य संकाय में उत्तराखंड सरकार तथा केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है। महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप ग्रुप, गूगल क्लासरूम, ज़ूम ऐप के माध्यम से स्टडी मैटेरियल, ऑडियो नोट्स, लाइव क्लासेस का संचालन किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं की शंकाओं के समाधान के लिए फोन से संपर्क कर जिज्ञासाओं को शांत किया जा रहा है। ऑनलाइन कक्षाओं के कुशलता पूर्वक संचालन के लिए महाविद्यालय स्तर पर प्राचार्य द्वारा गठित ऑनलाइन कक्षाओं की समिति के संयोजक एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. राजकुमार त्यागी ने बताया कि महाविद्यालय के प्रत्येक प्राध्यापक को ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने के लिए उचित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

उनके द्वारा लिए जाने वाले सत्रों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही उनके द्वारा दिए गए लेक्चर का संकलन करके प्रत्येक सप्ताह के अंत में प्राचार्य को प्रेषित किया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं पौड़ी जिले की नोडल ऑफिसर डॉ. रेनू नेगी ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कर दिया गया है जो समय-समय पर महाविद्यालय में संचालित होने वाली ऑनलाइन कक्षाओं का मूल्यांकन कर उनसे संबंधित सूचनाओं को संकलित करके प्रेषित करेंगे जिससे कि शासन को समयानुसार सूचनाएं प्रेषित की जा सकें। इसी प्रकार जिले के समस्त शासकीय अशासकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय को भी ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन करने हेतु शासन के आदेशानुसार सूचित कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी ने कहा कि लॉक डाउन के समय विद्यार्थियों का शिक्षा अर्जन को लेकर के कोई नुकसान न हो और समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण हो और शिक्षा सत्र अपने समय से चले इसके लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं।