सौरभ बजाज, हल्द्वानी। चुनावी दंगल में उतरने के लिए अब समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। भाजपा और कांग्रेस को पछाड़ते हुए समाजवादी पार्टी ने 30 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। हॉट सीट haldwani से पार्टी ने अपने पुराने पार्टी नेता शोएब अहमद सिद्दीकी पर ही दांव लगाया है।
सूत्रों की माने तो haldwani सीट पर इस बार कांग्रेस के एक दिग्गज नेता टिकट पाने के लिए जुटे थे। इसके लिए लखनऊ में उन्होंने काफी प्रयास भी किए, मगर वह सफल नहीं हो पाए।
सूत्रों का कहना है उक्त कांग्रेसी नेता haldwani सीट से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे थे, जबकि पार्टी ने उनको उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की अन्य किसी सीट से चुनाव लड़ने पर सिंबल देने की बात कह दी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने haldwani सीट पर शोएब अहमद सिद्दीकी के अलावा किसी पर भरोसा जताने से इनकार कर दिया।
इधर, सपा से टिकट मिलते ही शोएब अहमद सिद्दीकी के समर्थकों की बांछें खिल गई है। टिकट की घोषणा होते ही haldwani में कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाए।
पार्टी ने किस सीट से किसे बनाया है प्रत्याशी, लिस्ट में देखें…


ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel










