अल्मोड़ा। सोमेश्वर क्षेत्र में एक व्यक्ति पर डीजे ना बजाने पर डीजे संचालक पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला काफी चर्चा में है।
सोमेश्वर के टाना सजोली निवासी पंकज सिंह नयाल ने पुलिस को बताया कि वह डीजे संचालन का काम करता है। बीते दिनों उसने सुनाड़ी गांव में एक शादी में डीजे संचालन का काम किया। रात को उसने डीजे बंद किया। कुछ युवकों ने देर रात में भी जबरन डीजे बजाने की बात कही।
आरोप है कि जब उसने डीजे बजाने से मना कर दिया तो युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद सुनाड़ी निवासी मुकुल राना सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











