अय्यूब, बरेली
कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन का पालन कराने में रामगंगा चौकी प्रभारी गौरव त्यागी अपने क्षेत्र में कोरोना योद्धा की तरह काम कर रहे हैं। थाना बिथरी चैनपुर के रामगंगा चौकी क्षेत्र में अब कोई घरों से बाहर बेवजह घूमता नजर नहीं आता। शुरुआत में कुछ लोगों के लॉक डाउन तोड़ने के मामले सामने आये लेकिन गौरव की सटीक रणनीति से इन पर भी काबू पा लिया गया।
गौरव त्यागी को रामगंगा चौकी का प्रभार मिलने के कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी थी। गौरव के सामने चुनौती ये थी कि उन्होंने तुरंत ज्वॉइनिंग ली थी और पूरे क्षेत्र को ठीक तरह से जान भी नहीं पाए थे। अनुभवी गौरव ने इस चुनौती को स्वीकार किया और एक रणनीति के तहत अपने चौकी क्षेत्र में काम किया। एसएसपी शैलेश पांडेय व थाना प्रभारी के दिशा निर्देशों के तहत क्षेत्र में दिन-रात गश्त बढ़ाई। साथ ही क्षेत्र के लोगों से खुद बात कर उनसे लॉक डाउन में घर पर ही रहने की अपील की। उसके बाद भी लोग नहीं माने तो कार्रवाई की गई जिसका परिणाम ये रहा कि कुछ दिन में ही उनके चौकी क्षेत्र का नजारा ही बदल गया। अब लोग सिर्फ जरूरी काम के लिए ही घरों से निकलते हैं। चौकी के सिपाही दिन-रात गश्त करते हैं। गौरव भी लगातार अपने क्षेत्र में सिपाहियों के साथ गश्त करते हैं। गौरव अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। अपने क्षेत्र के गरीब परिवारों को ध्यान रखकर भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
रामगंगा चौकी क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने में चौकी इंचार्ज गौरव की रणनीति आ रही काम
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











