उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के खोल्यों–टोटाम गांव में 31 दिसंबर की देर रात एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई, जब एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। घटना से पूरे क्षेत्र में डर और शोक का माहौल व्याप्त है, और ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला रात के समय किसी जरूरी कार्य से घर के आसपास निकली थी। तभी घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बाघ महिला को जंगल की ओर घसीट चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को खबर की गई। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। थोड़ी ही देर बाद, घटना स्थल से कुछ दूरी पर महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
इस घटना ने एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को उजागर किया है। पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवर अक्सर आबादी में घुसकर जान-माल का नुकसान करते हैं, लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रभावित क्षेत्र में बाघ की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएं, गश्त बढ़ाई जाए और आवश्यकता पड़ने पर बाघ को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता, मुआवजा और हर संभव मदद प्रदान की जानी चाहिए, ताकि उनका जीवन पुनः सामान्य हो सके।



Subscribe Our Channel











