उत्तराखंड के ऋषिकेश में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में अब एक नया मोड़ आया है। दो दिन पहले सर्वहारा नगर में हुए मारपीट मामले के बाद आरोपी पार्षद वीरपाल और उनके दो साथी गुरुद्वारे पहुंचे और अपनी गलती की माफी मांगी।
मंगलवार सुबह पार्षद वीरपाल, कैलाश और सूरज ने ऋषिकेश स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में शीश नवाया और सिख समाज से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की। इसके बाद तीनों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
2 मार्च को सर्वहारा नगर में स्थित एक बुलेट शो रूम में पार्षद वीरपाल और उनके समर्थकों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए लोगों ने शो रूम के मालिक और अन्य लोगों पर हमला कर दिया और शो रूम में तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पार्षद वीरपाल और उनके दो साथी फरार हो गए थे। अब जब वे पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं, पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।



Subscribe Our Channel










