न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : नगर निगम के पार्षद और शहर के बड़े समाजसेवी shakir अंसारी के पुत्र की मार्ग दुर्घटना में मौत से पूरी हल्द्वानी शोकाकुल है। हादसे के बाद शव को नोएडा से haldwani लाया गया, जहां हजारों लोगों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान हल्द्वानी में शोक की लहर रही। समाजसेवी, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने shakir अंसारी के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

कांग्रेस नेता सुमित हिर्देश ने कहा कि शाकिर भाई के बेटे के निधन से सभी को सदमा दिया है। होनहार बेटा था और पड़ा-लिखा था। उन्होंने कष्ट की इस घड़ी में परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करने को कहा। दीपक बलूटिया ने कहा कि शाकिर भाई सभी की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उनको मिले इतने कष्ट ने हल्द्वानी को दुख दे दिया है।
कांग्रेस जिला महामंत्री टोनी हरयाल ने कहा कि घटना बहुत ही दुःखद है। इससे सभी हतप्रभ है। मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि इस घटना ने सभी को हतप्रभ कट दिया है। बनभूलपुरा संघर्ष समिति के प्रमुख उवेश राजा ने कहा कि इस घटना ने सभी को हिलाकर रकज दिया।



Subscribe Our Channel











