श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किया आजादी के दीवानों का गुणगान

1191
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं : उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर आजादी के दीवानों का गुणगान किया। राष्ट्रीय पार्षद बीसी भट्ट व नगराध्यक्ष रंजीत बोरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बीसी भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने में पत्रकारों को भी अपनी लेखनी से सहभागिता अदा करनी चाहिए। नगराध्यक्ष बोरा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है, समाचारों के जरिये वह जागरूकता लाने का कार्य करे। संरक्षक प्रकाश जोशी ने कहा कि समय के सात मीडिया की भूमिका भी बढ़ती जा रही है। इस दौरान राजू अनेजा ने सभी से एकजुट होकर सामाजिक निर्माण में अपनी भूमिका अदा करने का आह्वान किया।