हल्द्वानी : ऑफिसर कॉलोनी केनाल रोड पर निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमे आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विनय खुल्लर ने अधिकांश लोगों का आयुर्वेद पद्धति से उपचार किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश में कोई न कोई संक्रमण मिला है। सभी को उपचार की विधि बता दी गई है।
डॉ खुल्लर ने बताया शिविर में 102 रोगी आए थे। जिसमें 40% मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के रोगी मिले तो 20% त्वचा रोगी, 25% गठिया कमर दर्द, स्पोंडीलिटस के रोगी, 10% उदर रोगी शेष सामान्य व्यधियों के रोगी थे। इन सभी को परामर्श दिया गया।
शिविर में निःशुल्क शूगर, Hba1c, एवं फेफड़ों की जाँच की गई एवं सभी को संभावित कोविड के बचाव के लिए जीवन शैली में परिवर्तन एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद वर्णित नियमों एवं औषधियों के बारे में बताया गया।
शिविर में योग शिक्षिका ममता खुल्लर ने सभी को योग से बचाव की विधि बताई।
शिविर में मनीषा राजवार, जियाशाहीन ने सहयोग किया।