बहेड़ी सीएचसी पर तैनात फिजियोथेरपिस्ट की कोरोना से मौत

188
खबर शेयर करें -

बहेड़ी । बहेड़ी सीएचसी में तैनात फिजियोथेरेफिस्ट की कोरोना से मौत हो गई। उनकी कोरोना से मौत हो जाने पर उनका रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
39 वर्षीय बरेली निवासी दीपक सैनी यहां बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी पर फिजियोथेरेफिस्ट थे। पिछले कुछ 4-5 दिन पहले उन्हें बुखार की शिकायत हुई थी और हालात बिगड़ने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था इसके बाद परिजन 300 बेड वाले अस्पताल में ले गए अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार में वह पुत्रों में अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। कोरोना के मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। एसडीएम राजेश चंन्द्र, विधायक छत्रपाल सिंह, मुंसिफ मजिस्ट्रेट , सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही , विधायक आवास पर रहने वाली एक महिला,समेत कई लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं।