न्यूज जंक्शन 24, पिथौरागढ़। पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल किए जाने के बाद पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर (Pithoragarh MLA Mayukh Mahar) ने पीसीसी से इस्तीफा दे दिया है। इससे कांग्रेस का अंदरूनी घमासान एक बार फिर से बाहर आ गया है। महर ने इस्तीफा देते हुए पार्टी हाईकमान पर कई आरोप लगाए हैं।
महर ने कहा है कि कि पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति बेहद महत्वपूर्ण है। पीसीसी में ऐसे कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाना चाहिए, जो कर्मठ और जमीन से जुड़े हुए हों। वर्तमान पीसीसी में ऐसे लोगों को स्थान दिया गया है जो विधानसभा चुनावों में अपने बूथों पर भी पार्टी को नहीं जिता सके थे। उन्होंने विधायकों को पीसीसी में स्थान दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं।
महर (Pithoragarh MLA Mayukh Mahar) ने कहा कि विधायक पीसीसी में विशेष आमंत्रति सदस्य होते हें, ऐसे में उन्हें पीसीसी का सदस्य बनाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंनें कहा कि पीसीसी में जमीनी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।