मोदी पहले नहीं, तीन और PM भी आ चुके हैं हल्द्वानी, जानें कौन कब आया

252
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हल्द्वानी (PM in Haldwani) आ रहे हैं। वह यहां एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सभा करेंगे। पीएम मोदी का यह पहला हल्द्वानी दौरा है। इसे लेकर भाजपा नेताओं ही नहीं बल्कि आम जनता में भी उत्सुकता देखी जा रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी से पहले तीन और प्रधानमंत्री हल्द्वानी (PM in Haldwani) आ चुके हैं, मगर ऐसी तैयारी पहले कभी नहीं देखी की गई। पीएम मोदी से पहले जो प्रधानमंत्री हल्द्वानी (PM in Haldwani) आए, उन्में पहला नाम आयरन लेडी इंदिरा गांधी का है। इसके बाद राजीव गांधी और फिर एचडी देवगौड़ा का नाम आता है। ये सभी हल्द्वानी में कार्यक्रम कर चुके हैं।

सबसे पहले आई थीं इंदिरा

वर्ष 1982 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नैनीताल जाना था, तब वह हल्द्वानी (PM in Haldwani) एमबीपीजी कालेज में रुकी थीं। इस दौरान उनका संक्षिप्त कार्यक्रम भी हुआ था। तब एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ उपाध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर थे। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी ने कई घोषणाएं भी की थीं। वह हल्द्वानी शहर के कई लोगों से मिली थीं। इसके बाद एचएमटी फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए वर्ष 1985 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी शहर पहुंचे थे। वर्ष 1997 में डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय का शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा हल्द्वानी आए थे। अब 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हल्द्वानी पहुंच रहे हैं।

चुनाव काे देखते हुए अहम है पीएम मोदी का दौरा

अगले कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुमाऊं की 29 विधानसभा सीटों के लिए उनकी यह रैली काफी अहम मानी जा रही है। इस दौरान पीएम 17500 करोड़ रुपये की 23 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। पीएम के आगमन की तैयारियों को भव्य रूप देने के लिए बुधवार रात तक मंत्री, अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी जुटे रहे। हल्द्वानी में पीएम दोपहर एक बजे पहुंचेंगे और करीब ढाई बजे तक रहेंगे। जनसभा में एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।