न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से उत्तराखंड आ रहे हैं। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी जनसभा (PM Modi Rally) करेंगे। यह जनसभा पूरी तरह से चुनावी रैली होगी, जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम की इस विशाल जनसभा (PM Modi Rally) के दृष्टिगत पुलिस तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था जमीन से लेकर आसमान तक की गई है। परेड मैदान के चारों तरफ का इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं भी देखीं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Pralhad Joshi) भी थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जनसभा (PM Modi Rally) के जरिए चुनावी शंखनाद भी करेंगे।
पीएम ने किया ट्वीट
अपने इस दौरे (PM Modi Rally) से एक दिन पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा में कल एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा। देहरादून में दोपहर 1 बजे मुझे 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।
देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा में कल एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा। देहरादून में दोपहर 1 बजे मुझे 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।https://t.co/nGzlXpGVGN
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:40 बजे दिल्ली हेलीपैड से वायुयान आईएएफ बीबीजे से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे
- पीएम मोदी दोपहर 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे
- 12:25 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा
- 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे
- 1:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे
- 1:00 से एक 1:10 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे
- 1:10 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे
- 1:33 से 1:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे
- 1:40 से 2:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे
- 2:30 बजे प्रधानमंत्री, खेल परिसर हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
- 2:50 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- 2:55 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे
- 3:40 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।