हल्द्वानी। नैनीताल जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 18 जनवरी 2026 को मण्डी बाईपास रोड हल्द्वानी से एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल सिंह (पुत्र स्व. किशन सिंह), निवासी ग्राम सुनकिया भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के पास से 750 ग्राम अवैध चरस और वाहन संख्या UK06AB2486 (अपाचे मोटरसाइकिल) बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह गांव से चरस इकट्ठा करता है और बड़े पैमाने पर शहर में बिक्री के लिए लाता है।
अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार ने निगरानी रखी, जबकि कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 19/2026, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तारी में शामिल टीम में चौकी टीपीनगर के उ0नि0 मनोज कुमार, कानि0 तारा सिंह और एसओजी के कानि0 सन्तोष विष्ट व कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल थे। पुलिस ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।



Subscribe Our Channel











