उत्तराखंड में पुलिस ने नशे पर बड़ा प्रहार किया है। उत्तरकाशी में पुलिस ने भारी मात्रा में चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात तेखला पुल के पास 36 वर्षीय अनिल सिंह और 40 वर्षीय रमेश सिंह को 1 किलो 508 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की कीमत 3 लाख रुपये है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अमरजीत सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पुलिस टीम में विनोद सिंह पंवार, महेन्द्र सिंह, दीपक चौहान भी शामिल रहे। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद मामले की आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











