उत्तराखंड में एटीएम काटने का प्रयास करते बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा

190
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर एटीएम से छेड़छाड़ की गई। मामला हरिद्वार जिले के रूड़की कोतवाली के गंगनहर थाना क्षेत्र का है। मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने दो बदमाशों को अंदर बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार  चावमंडी गोशाला के पास स्थित एटीएम में दो बदमाशों ने एटीएम काटने का प्रयास किया। घास मंडी में घास लेने आए लोगों ने जब इस घटना की जानकारी दी, तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा। लोगों ने एटीएम का शटर बंद कर दिया था, जिससे बदमाश अंदर ही फंस गए थे।

पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लखनऊ नंबर की बाइक और कटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए। वर्तमान में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।